सीतामढ़ी : आगामी बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिलाधिकारी सीतामढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है.
अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भेजे जाएंगे जेल.
असामाजिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है.
धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने वाले टिप्पणियों तथा धार्मिक उन्माद वाले नारो एवं धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा स्थानीय छोटे-छोटे कारण को लेकर सामाजिक सद्भावना को चोट पहुंचाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन के द्वारा दिया गया है.
अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उन पर विधि सम्मत विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे तत्व के विरुद्ध दृढ़ता से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.