सीतामढ़ी में 12वें दिन सोमवार की शाम बाघ ने फिर से एक और जानवर का शिकार किया है. शहर से सटे परोड़ी पुल के समीप सरेह में बाघ ने एक और जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया. इससे पहले बाघ के एक नीलगाय का भी शिकार करने की बात सामने आई है, लेकिन नीलगाय का कोई सुराग नहीं मिला.
अनुमान लगाया जा रहा है कि पछाड़ने के दौरान बाघ ने झाड़ी में ही नीलगाय पर हमला किया. सोमवार की शाम वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने जंगली सुअर के सर के कुछ अवशेष बरामद की. बता दें कि बाघ ने अब तक 6 से अधिक जानवरों को अपना शिकार बना लिया है. वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे में मारे गए जानवर को रख उसका इंतजार कर रही है.

वहीं सोमवार को करीब आधे घंटे तक बाघ की तलाश में रेस्क्यू टीम ने परोड़ी पुल स्थित सरेह में ड्रोन से तलाश करती रही. जहां जंगली सुअर का शिकार किया गया अवशेष रेस्क्यू टीम को सरेह से मिला है. आशंका है कि बाघ झाड़ी में छुपा है.

मामले को लेकर सीतामढ़ी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्रवण कुमार सोरेन ने जानकारी दी कि बाघ ने एक जंगली सुअर को अपना निवाला बनाया है. ड्रोन से बाघ की तलाश जारी है और जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पूरे दिन बाघ की खोज की गई.
