कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत पर देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे है. सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रतिनिधि रकटू प्रसाद और पूर्व यूथ जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज़ के नेतृत्व में स्थानीय मेहसौल चौक पर ढोल नगाड़ों के थाप पर खूब झूमे.
जमकर आतिशबाजी की और स्थनीय लोगों में लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गुंजयमान हो गया.
इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि रकटू प्रसाद, शम्स शाहनवाज, प्रमोद कुमार नील ने कहा कि क्रोनी कैपिटलिस्ट्स की ताकत को कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जनादेश देकर पराजित कर दिया. चालीस फीसदी कमीशन वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार को जनता ने उखाड़ कर फेंक दिया.
कहा कि जननायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आत्मसात करते हुए कर्नाटक के लोगों ने भाजपा-आरएसएस के नफरत के बाजार बंद करके मुहब्बत की दुकान खोल दी है. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों, शोषितों, वंचितों, किसानों, युवाओं, महिलाओं से किए वादे पूरा करेगी और विकास के पथ पर कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी.