कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर सीतामढ़ी में जश्न का माहौल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत पर देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे है. सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रतिनिधि रकटू प्रसाद और पूर्व यूथ जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज़ के नेतृत्व में स्थानीय मेहसौल चौक पर ढोल नगाड़ों के थाप पर खूब झूमे.

20230417_124920
20230417_111543
20230503_122645-1
PlayPause
previous arrow
next arrow

जमकर आतिशबाजी की और स्थनीय लोगों में लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गुंजयमान हो गया.

20230417_123645
20230417_111219
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि रकटू प्रसाद, शम्स शाहनवाज, प्रमोद कुमार नील ने कहा कि क्रोनी कैपिटलिस्‍ट्स की ताकत को कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जनादेश देकर पराजित कर दिया. चालीस फीसदी कमीशन वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार को जनता ने उखाड़ कर फेंक दिया.

20230417_120409
20230417_122401
previous arrow
next arrow

कहा कि जननायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को आत्मसात करते हुए कर्नाटक के लोगों ने भाजपा-आरएसएस के नफरत के बाजार बंद करके मुहब्बत की दुकान खोल दी है. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों, शोषितों, वंचितों, किसानों, युवाओं, महिलाओं से किए वादे पूरा करेगी और विकास के पथ पर कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी.

error: Content is protected !!