कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को मारी गोली

पिछले 36 घंटे के अंदर सीतामढ़ी जिले में गोलीबारी की तीन घटना को अंजाम दिया गया है. ताजा मामला जिले के पुनौरा थाना के गौशाल चौक के पास का है, जहां L&T फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मैनेजर को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

जख्मी मैनेजर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मैनेजर की पहचान सहरसा जिला के स्वबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए.

घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है. जख्मी ब्रांच मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने सहयोगी कर्मी अजीत कुमार के साथ कार्यालय में थे और तभी चार की संख्या में घुसे सशस्त्र अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर ब्रांच में लूटपाट करने की कोशिश की गई.

वहीं बदमाशों को कैश न मिलने पर दोनों कर्मियों का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया गया. एक बदमाश ने जाते जाते संतोष के पैर में गोली मार दी. घटना के बाद कार्यालय के कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ हहै वहीं इस मामले में पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तियाज खान ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है. फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी सूचना के कार्यालय खोला गया था, जिसकी जानकारी थाना को नहीं मिली थी.