किसान चौपाल में फसल अवशेष प्रबंधन पर दिया गया जोर..

सीतामढ़ी: कृषि विभाग द्वारा पंचायतों में किसानों के बीच कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए विभाग की तरफ से सभी पंचायतों में 15 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज प्रखंड बथनाहा अंतर्गत पंचायत हरपुर भलहा, रूपौली रूपहरा, एवं पंडौल उर्फपंथपाकर के पंचायत भवन में रबी किसान चौपाल का आयोजन विभाग की तरफ से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में विभाग की तरफ से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आर डी चौरसिया के द्वारा बताया गया कि किसान चौपाल के माध्यम से जन जन तक कृषि विभाग की योजनाओं के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन जैविक खेती मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, आत्मा योजना यंत्रीकरण योजना उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना सहित समसामयिक फसलों की वैज्ञानिक खेती जीरो टिलेज या हैप्पी सीडर से पंक्ति में बुवाई आदि विषयों पर विशेष फोकस दिया जा रहा है इसमें किसानों को फसल काटने के उपरांत खेतों में बचे हुए फसल अवशेष का प्रबंधन करते उसको जैविक खाद बनाने की सलाह दी जा रही है.

  जिसके की मृदा की उर्वरा शक्ति भी बरकरार रहे और पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सके, चौपाल कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक संजना राज कृषि समन्वयक मृत्युंजय कुमार प्रवीण कुमार अमित रंजन किसान सलाहकार नरेंद्र कुमार राकेश शाही उपेंद्र कुमार ,पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया टेक नारायण यादव, देवेंद्र शाह,कई वार्ड सदस्य सहित पंचायत के सैकड़ों महिला पुरुष किसानों ने भाग लिया.