सीतामढ़ी : केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सुन्दरका को सीतामढ़ी जिला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने स्थानीय एक होटल के सभागार में सुन्दरका को जिलाध्यक्ष का पत्र सौंपते हुए कहा कि राजेश एक सक्रिय समाजसेवी होने और रेलवे एवं अन्य क्षेत्रों में उनके कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ सीतामढ़ी जिला का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि संस्था संपूर्ण भारतवर्ष में निशुल्क निस्वार्थ जागरूकता अभियान के साथ – साथ यात्री सुविधा के लिए काम करती है संस्था को किसी भी प्रकार का सरकारी व गैर सरकारी अनुदान प्राप्त नहीं है यात्री सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा खुरानी, जहर खुरानी को लेकर पूरे देश भर में विगत 18 वर्षों से काम कर रही है.

जिलाध्यक्ष बनने पर आलोक कुमार, राधेश्याम मिश्रा, डॉ० महावीर ठाकुर, प्रमोद शर्राफ, डॉ० संजय वर्मा, अनिल जालान, डॉ० वरुण कुमार, रामबाबू, जनार्दन भरतिया, अभय प्रसाद, रामप्रवेश, बैद्यनाथ प्रसाद, मदन प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजीव कुमार गुड्डू, निर्मल व्याहुत, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार, सन्तोष कुमार, मनोज कुमार प्रसाद, पंकज गोयनका समेत काफी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

कहा कि रेलवे के विकास के लिए सुन्दरका जी द्वारा किए जा रहे कार्यों से सीतामढ़ी में ढ़ेर सारी उपलब्धियाँ प्राप्त हुई है, अब भविष्य में और भी बल व गति मिलेगी.
