जगह बदलने में माहिर है बाघ, 14 दिनों से ढूंढ़ रही विभाग की टीम

बीते 14 दिनों सीतामढ़ी में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाघ को वन विभाग की टीम जिले भर में ढूंढ रही है, लेकिन बाघ इतना शातिर है कि वह अपना ठिकाना बार-बार बदलकर लोगों का शिकार कर रहा है. वहीं बुधवार के सुबह बाघ के नए पगमार्क मिले हैं और वन विभाग की टीम इसके आधार पर बाघ को ढूंढने की कोशिश कर रही है. अब ऐसे में बाघ का ठिकाना बदलने से टीम की योजना भी फेल साबित हो रही है.

बाघ इतना शातिर है जब तक वन विभाग की टीम अपना जाल लगाती है तब तक वह अपनी जगह बदल देता है. बाघ को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम साबित हो रही है. बता दें कि जब बुधवार सुबह किसान खेतों में खाद छींटने आए तो वहां बाघ ने पगमार्क उन्हें मिले है.

जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी है. साथ ही टीम ने ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया है. मामले को लेकर फॉरेस्ट विभाग के रेंजर एसके सोरेन ने बताया कि बाघ बहुत शातिर है और बार-बार वो अपना ठिकाना बदल देता है.

सोमवार को वन विभाग की टीम पगमार्क का पीछा करते हुए बाघ के काफी करीब पहुंच चुके थे और टीम ने अपनी तरफ से उसे पकड़ने की पूरी तैयारी भी कर ली थी. बाघ की घेराबंदी का पूरा इंतजाम था और पिंजरा लगाकर शिकार भी डाला, लेकिन उसमें हमलोग सफल नहीं हो पाए.