जदयू का दामन छोड़ बीजेपी में जल्द होंगे शामिल उपेंद्र कुशवाहा

बिहार की राजनीति में खरमास खत्म होने के बाद से ही उथल पुथल जारी है. इन दिनों महागठबंधन के दो मुख्य घटक दल आरजेडी और जदयू का आपस में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली एम्स में इन दिनों जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपना हेल्थ चेकअप करा रहे हैं.

वहीं अब ये चर्चा बिहार की राजनीतिक गलियारे में छिड़ गई हैं कि कुशवाहा बहुत जल्द जदयू को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. दिल्ली एम्स से आईं कुछ तस्वीरों ने इन अफवाहों को और हवा देने का काम ने किया है.

दरअसल, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय टाइगर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल और बीजेपी नेता योगेंद्र पासवान की मुलाकात दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा से हुई है. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा काफी खुश दिख रहे हैं. इसके बाद इन चर्चाओं ने और जोर पकड़ ली है.

बता दें कुशवाहा ने अपनी पार्टी RLSP का विलय जेडीयू में कर दिया था और फिर नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी बना दिया था.

बता दें कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के लव-कुश समीकरण को मजबूत करने के लिए उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी में लेकर आए थे, लेकिन कुशवाहा एनडीए हो या महागठबंधन सरकार, किसी गठबंधन में मंत्री नहीं बन पाए. जब नीतीश कुमार ने भाजपा से गठंबंध तोड़कर राजद के साथ सरकार बनाई तो उपेंद्र कुशवाहा के उपमुख्यमंत्री बनने की चर्चा होने लगी थी.

हालांकि ऐसा नहीं हुआ. उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिनों बिहार बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थी. तब से ही उनके बीजेपी में शामिल होने पर कयासबाजी का दौर शुरू है. हालांकि इस बात का खंडन उन्होंने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया था.