सीतामढ़ी : नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में जल जमाव से मुक्ति के लिए मानसून बारिश से पूर्व सभी नासी नाला की सफ़ाई सुनिश्चित करने हेतु भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में आज नगर आयुक्त प्रमोद पांडेय से एक प्रतिनिधिमंडल मिला.
विशाल कुमार ने कहा वाटर लेवल चेक किए बिना बनाए गए बड़े नासी नाला को जनता के पैसा का दुरुपयोग है, नाली का पानी जब निकासी नहीं हो रहा तब करोड़ों की लागत का क्या मतलब क्या औचित्य ? बरसात के समय कोट बाज़ार , रघुनाथपूरी, कपरौल रोड , प्रताप नगर , आदर्शनगर के कई वार्डों के हज़ारों घर पानी में डूब जाते थे.
जब करोड़ों की लागत से कई नालों को नगर निगम ने बनवाया है तो यह सुनिश्चित हो कि जलजमाव नहीं होना चाहिए वही नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने भी सभी संबंधित कर्मचारियों को सख़्त निर्देश देते हुए एक सप्ताह का समय दिये जलजमाव की शिकायतों पर नगर आयुक्त बहुत गंभीर दिखे और हर संभव कार्यवाही का भरोसा जताया.
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के नगर महामंत्री आशीष व्याहुत , गौतम कुमार, बसंत सिंह, अमृतेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार भाजपा नगर उपाध्यक्ष, दीपक अग्रवाल शामिल थे.