सीतामढ़ी : एकल अभियान द्वारा अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में अंचल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जानकी स्टेडियम सीतामढ़ी के प्रांगण में किया गया.
एकल उत्तर बिहार संभाग उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, उत्तर बिहार युवा प्रभारी आग्नेय कुमार ,उत्तर बिहार अभियान प्रमुख अमोद कुमार ,योजना प्रमुख कैलाश कुमार ,अंचल अध्यक्ष डॉक्टर भिखारी महतो ,संरक्षक दिनेश्वर चतुर्वेदी, खेल योजना समिति सदस्य वीरेंद्र तिवारी ,कोषाध्यक्ष राहुल शांडिल्य ने सामूहिक रूप से भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की.

कबड्डी प्रतियोगिता ,लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ प्रतियोगिता एवं कुश्ती के आयोजन में सभी बालक बालिकाओं ने भाग लिया. सफलतम तीन खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. दस प्रखंड से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से खेलेगा भारत खेलेगा भारत योजना को सफल बनाया.

परम संत राम बालक दास, मुंशी लाल यादव ,कपिंद्र रावत,रघोविंद मंडल, डॉ राजेश कुमार सुमन ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया. खेलेगा भारत जीतेगा भारत का आयोजन अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा संपूर्ण भारत में किया जा रहा है.
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के बाद दिसंबर में लखनऊ में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और सफलतम बच्चों को संरक्षित और संवर्धित कर खेल में आगे बढ़ाया जाएगा और उसे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलाया जाएगा.
