जान की बाजी लगाकर सदर डीएसपी ने निभाया अपना फर्ज, गांव में सौहार्द बिगड़ने से बचाया

सीतामढ़ी : जिले के परिहार प्रखंड अंतर्गत धरहरवा में डीएसपी सदर सुबोध कुमार की सूझबूझ से सौहार्द बिगड़ने से बचा लिया गया. जल्द ही दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया. इस घटना में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के साथ एएसआई दयाशंकर जान खतरे में पड़ गई थी.

आपको बताते चलें कि एएसआई पर आक्रोशित भीड़ जब टूट पड़ी थी तो घटनास्थल से दूर खड़े डीएसपी सदर अपनी जान की परवाह किए बिना दौरे तब तक उन पर भी हमला हो गया.

इस दौरान उनके हाथ व सीने में चोटे आई. एसडीपीओ के मुताबिक हाथ में कई टाके पड़े हैं प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त डीएम मनोज कुमार मीणा एसपी हर किशोर ने डीएसपी सदर सुबोध कुमार की बहादुरी व कर्तव्य निष्ठा की सराहना की है.

बताया जाता है कि अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानने वाले अधिकारी डीएसपी सदर सुबोध कुमार लहूलुहान अवस्था में भी गांव में शांति बहाल करने की जहोजहद में लगे रहे. बाद में अधिकारियों के पहुंचने के बाद उनको सीतामढ़ी सरके की निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.