सीतामढ़ी : जिला अंतर्गत अलग-अलग प्रखंडों के गांवों में टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका देने के लिए कैंप लगाए जा रहे है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया और लाभार्थियों से बात की डॉ. झा ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है.
जिसमें टीकाकरण से वंचित रह गए 2 साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को इस मुहिम का लाभ लेने के लिए अपील की, जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके.

1209 सेशन साइट पर टीकाकरण जारी :

डॉ. झा ने कहा कि सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत जिले के 1209 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है. इस दौरान 0-2 वर्ष तक के 18,586 बच्चे और 3039 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
