सीतामढ़ी : बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे ने गत 1 सितंबर को कन्हौली में हुए भीषण डकैती पर गहरी चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि कन्हौली में जुआ व शराब का धंधा चल रहा है जिसके कारण सीमाई इलाके में अधिकांशत: इस तरीके की घटना घटित होती है.

डॉ पूर्वे ने एसपी हर किशोर राय से बात कर इस कांड में संलिप्त लोग गिरफ्तारी को लेकर मांग की है उन्होंने कहा कि सोनबरसा मेरा गिरी प्रखंड है मोबाइल पर कुछ लोगों ने डकैती की घटना की जानकारी दी थी.

बताया गया है कि कन्हौली से एक्सेस मंडल उनसे मिलने आया था शिष्टमंडल की बात गंभीरता से सुनने के पश्चात आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के पश्चात इस संबंध में मुख्यमंत्री बीजेपी एवं गृह सचिव से बात करेंगे.
डॉक्टर पूर्वे ने कहा कि सीमाई क्षेत्र कन्हौली बॉर्डर पर सक्षम पदाधिकारी का पदस्थापना होना चाहिए, वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यकाल में अब तक 5 डकैती हो चुकी है.
Input : Dainik Bhaskar
