डायन बताकर महिला को पीटा, जादू टोना करने का लगाया आरोप

मामला सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा से है, जहां शनिवार को एक 52 वर्षीय महिला को डायन बताकर महिला के पड़ोसियों ने उसे बुरी तरह पीटा. उन्होंने मारपीट के दौरान महिला के कपड़े भी फाड़ डाले.

महिला के सिर में भी काफी चोट लगी हुई है. वही घायल महिला के बहु और बहन को भी आंशिक रूप से चोट लगी है. अब इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में तनाव व्याप्त है. मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित महिला पुनौरा के रहने वाले सकल ठाकुर की पत्नी कृष्णा देवी, बहु द्रौपदी देवी और साली गायत्री देवी के साथ घर में थी.

इसके आलावा तब कोई भी पुरुष घर में नही थे. मौके का फायदा उठाकर उसके पड़ोसी चुल्लहाई ठाकुर और उसका पुत्र लालबाबू और शिवम के साथ अन्य लोग घर के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए. पीड़ित महिला के बहु द्रौपदी देवी ने बताया कि घर में घुसते ही चुल्लहाई ठाकुर और उसका पुत्र उसे डायन कहकर बांस से मारने लगा.

वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपी महिला पर अपने पुत्री को पागल करने एवं एक्सीडेंट में मौत हुए पुत्र को जादू टोना कर मारने और पागल करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजन के द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तेयाज खान ने मामले को लेकर बताया की मामले की जांचकर कारवाई की जाएगी.