बिहार : बड़ी खबर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से आ रही है जहां दिल्ली से सीतामढ़ी आने वाली मिथिला ट्रैवल नामक बस का पिछला दोनों चक्का आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फट गया है.
बस में सवार यात्रियों के अनुसार दिल्ली से चलकर सीतामढ़ी आने वाली मिथिला ट्रैवल्स नामक बस बड़ी हादसा का शिकार होने से बच गया है, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस का पिछला दोनों टायर फट गया है.

आपको बताते चलें कि आस्था के महापर्व छठ को लेकर दिल्ली से अपने शहर आने वाले यात्रियों से भरी बस आज सुबह बड़ी हादसा होने से बच गई है,यात्रियों के शोर मचाने के बाबजूद तेज रफ्तार के कारण बस तकरीबन आधा किलोमीटर बाद जाकर रुकी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी प्रकार के क्षति होने की खबर अब तक नहीं प्राप्त हुई है, घटना के बाद से यात्रियों में भय का माहौल है.
