बिहार के बहुत सारे लोग धनबाद में रहते हैं. यहां रोजगार के सिलसिले में अखंडित बिहार के समय से लोग आए थे और कोयलांचल में रच-बस गए. लेकिन आज भी इनकी जड़े गांव से जुड़ी है. हर पर्व-त्योहार पर ये गांव जाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है जो कि धनबाद से सीतामढ़ी तक चलाई जाएगी.
9 से 20 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और गुरुवार को गाड़ी नंबर 03317 धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. शाम 6.20 बजे यह ट्रेन धनबाद खुलेगी और अलग अलग स्टेशनों पर रुकते हुए चितरंजन, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर से होते हुए अगले दिन सुबह के 6.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

10 मार्च से 21 मार्च तक गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. सीतामढ़ी से यह ट्रेन सुबह 9.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टोशनों पर रूकते हुए समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, जसीडीह, चितरंजन के रास्ते उसी दिन रात 9.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.

इस ट्रेन को अप और डाउन में प्रधानखानता, हराकर, मधुपुर, चितरंजन, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरवाड़ा, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, लहारीया सराय, दरभंगा, कामताऊल, जनकपुर रेलवे स्टेशन पर रूकते हुए चलाई जाएगी.
