धरहरवा गाँव पहुंची भाजपा शिष्टमंडल कहा आधी रात को पुलिस ने किया भीषण तांडव,एक पक्षीय करवाई करते हुए लोगो को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी : जिले के परिहार प्रखंड अंतर्गत धरहरवा गांव में घटित घटना का संज्ञान लेते हुए आज रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा शिष्टमंडल धरहरवा गांव पहुंची.

शिष्टमंडल ने कहा कि शुक्रवार को नवाह यज्ञ में बज रहें लाउडस्पीकर को प्रशासन के द्वारा जुम्मे के नवाज के कारण बन्द कराने से उत्पन्न असन्तोष के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा आधी रात को भीषण तांडव मचाते हुए वहाँ के 49 लोगो को बुड़ी तरह मारते पिटते गिरफ्तार किया गया.

लोगो के घर के किवार तोड़ दिए गए और बर्बरता पूर्ण एक पक्षीय करवाई की गई. आपको बताते चले कि धरहरवा गाँव में आज भारतीय जनता पार्टी रिगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमिटी वहाँ का भ्रमण किया.

सभी लोग से शांति बनाये रखने की अपील की साथ कि जिन लोगो के साथ मार-पीट की गई उसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराते हुये पटना में भी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को भी इसकी सही सही जानकारी देंगे.

दर्जनों महिलाओं के साथ मारपीट व भद्दी भद्दी गालियां देकर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया, जो अशोभनीय है इसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम होगी. प्रतिनिधि मंडल में गायत्री देवी,माधवेन्द्र सिंह एवं अरुण गुप्ता साथ में थे सभी पीड़ित परिवार से मिले और उनके दुख दर्द को सुना.