नवयुग सृजन संस्थान द्वारा आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया

सोनबरसा : प्रखंड के भुतही स्थित ब्रह्म स्थान में होली के अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक व में नवयुग सृजन संस्थान द्वारा आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया.

शिविर का उद्घाटन डॉ प्रतिमा आनंद ,ब्लड बैंक के अतुल कुमार, नवयुग सृजन संस्था अध्यक्ष मोहम्मद ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू एवं सन्नी कुमार भारती ने संयुक्त रूप से किया.

नवयुग सृजन रक्तदान समूह के संयोजक सन्नी कुमार भारती ने कहा कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत होती है. जिसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान और नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से होती है.

जिन्हें ब्लड बैंक की ओर से निश्शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है. अतुल ने अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए. शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान टीम लीडर अतुल कुमार,ब्लड बैंक से तनवीर जाकी,राजू बैठा,सहयोगी संस्थान के अध्यक्ष दीपक कुमार, नवयुग सृजन संस्थान के अध्यक्ष मो.ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू,संयोजक सन्नी कुमार भारती, ई.राहुल झा,ई प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार सिंह, बादल चक्रवर्ती, विकास भंडारी,मनु साह,लालबाबू साह,राकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *