सीतामढ़ी : इस बार इंटर की परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी गड़बड़ी होने पर तैनात केंद्रधीक्षक, वीक्षक, मजिस्ट्रेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविवार को कलक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम मनेश मीणा ने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. परीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू किया जाएगा. इसके अलावा आसपास के सभी फोटोस्टेट की दुकान, साइबर कैफे और चाय की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे.

सीसीटीवी कैमरे से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी. प्रवेश द्वार पर ही सख्त जांच की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी. अगर किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल और कोई भी रिकॉर्डिंग गैजेट पाया जाता है तो संबंधित विक्षकों, पदाधिकारियों पर इसकी जवाबदेही तय की जाएगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी निर्धारित जल्द से जल्द निर्धारित स्थान पर पहुंचकर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दिए गए निर्देशों के मुताबिक कार्य करना बेहद महत्वपूर्ण होगा.
