पुपरी कांड महागठबंधन सरकार को बदनाम करने के भाजपा की साजिश का हिस्सा : शम्स शाहनवाज

सीतामढ़ी : एसडीओ की मौजूदगी में उप समाहर्ता भूमि सुधार (डीसीएलआर) पुपरी ललित कुमार सिंह के साथ दुर्व्यवहार, बदसलूकी और धमकी देने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ पूरे घटनाक्रम पर चर्चा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डीसीएलआर पुपरी के साथ दुर्व्यवहार कांड ईमानदार अधिकारी को छवि धूमिल करने और भाजपा के इशारे पर महागठबंधन सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है.

शम्स ने कहा कि खुद को भाजपा सदस्य बताने वाले सुशील चौधरी राजनितिक दबाव बनाकर डीसीएलआर पुपरी से विवादित जमीन का गैरकानूनी ढंग से दाखिल खारिज करवाना चाहता था. उसने सुनियोजित ढंग से पहले तो एसडीओ पुपरी की मौजूदगी में बातचीत का ढोंग किया और फिर डीसीएलआर पुपरी से बदतमीजी और अनर्गल आरोप लगाने लगा जिस पर डीसीएलआर पुपरी आक्रोश में आ गए और मामला बढ़ गया.

इसका उसने अनधिकृत ढंग से रिकॉर्डिंग भी कर लिया इसकी पुष्टि एसडीओ पुपरी ने भी की है. डीसीएलआर ललित कुमार सिंह जैसे ईमानदार अधिकारी को बदनाम करने और उनकी छवि को खराब करने के लिए वीडियो वायरल किया गया, जो अपराध की श्रेणी में आता है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स ने जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल न गिरने पाए.