पैसे लेने देन विवाद में युवक को मारी गोली, मौके पर ही मौत

शनिवार की रात आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव से है. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात गांव के ही कुछ युवकों ने गोली मार दी और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृत युवक की पहचान स्थानीय ग्रामीण प्रेमशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार (30 वर्षीय) के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने बताया कि चंदन गाड़ी भाड़े पर चलवाता था और कुछ लेनदेन का बकाया गांव के ही विक्की कुमार के पास था. उसी पैसे के लिए शाम में चंदन ने विक्की को फोन कर पैसा मांगा. जिसपर गुस्सा होकर विक्की गाली गलौज करने लगा और इधर से चंदन भी गाली गलौज करने लगा.

फिर विक्की अपने चार अन्य सहयोगी के साथ जाकर चंदन के दरवाजे पर तीन गोली चला दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार के सुबह सदर अस्पताल लाया गया.

मृतक के पिता ने पुलिस को अपना बयान दिया है और बताया कि चंदन दो भाई था और वह बड़ा था. उन्होंने मामले में गांव के ही विक्की कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार, मनोज सिंह और नीतीश पर आरोप लगाया है. हालांकि, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चंदन शराब का धंधा करता था. उसी के बकाए पैसे को लेकर यह घटना घटी है. फिलहाल रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.