सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर, वर्षो से जर्जर हालत वाली तीन प्रमुख सड़कों का होगा कायाकल्प शुक्रवार को विधायक अनिल राम ने किया शिलान्यास.

आपको बताते चलें कि योगवाना से बसबिट्टी, मरपा से पिपराडीह, फतेहपुर से सरवरपुर कन्हौली होते हुए भांडसर तक जाने वाली तीन प्रमुख सड़कों का विधायक ने शिलान्यास करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों और राहगीरों के परेशानी को मैं अनुभव करता हूं जब भी क्षेत्र में आता था इस सड़क से गुजरता था, काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

विधायक ने कहा कि मैंने प्राथमिकता स्तर पर इस सड़क के निर्माण कार्य को रखा था. विभाग और मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन क्षेत्र के मतदाता मालिकों का आशीर्वाद और विश्वास मुझे अपने कर्तव्यों का हमेशा बोध कराता रहा, मैंने जो वादा किया वह ससमय पूरा करके दिखाया.

स्थानीय बलराम दास,रामपुकर दास,कैलाश महतो,संजय कुमार ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से इस सड़क का हालात काफी जर्जर था,राहगीर काफी परेशान थे बारिश के वक्त तो और भी हालत खराब हो जाती थी,अब शिलान्यास हो गया है एक आश जगी है विधायक जी को क्षेत्रवासियों के तरफ से धन्यवाद देता हूं.
मौके पर सियाराम मिश्र, बेचन पासवान,सत्येंद्र ठाकुर,अजय सह,राकेश कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद,सुमन कुनार सोनू,सत्येंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
