इन दिनों बिहार सरकार राज्य में हो रही कई सारी अवैध गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं. चाहे शराब तस्करों की बात हो या किसी सरकारी विभाग से जुड़ी कोई समस्या, सरकार के अधिकारी गश्ती लगाकर ऐसे लोगों के पीछे पड़ी है जो किसी भी गलत तरीके से काम कर रहे हैं.
ऐसे में मामला सीतामढी से सामने आया है जहां बिजली चोरी करने की कोशिश की जा रही थी. इन दिनों क्षेत्र में बिजली चोरी के रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान के तहत् पुपरी गांव में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार के आवेदन पर इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया. इस क्रम में टीम द्वारा पुपरी गांव में गैर आवासीय परिसर में बेल्डिंग दुकान में बिजली का उपयोग करते चंद किशोर महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार पाया गया.

वह अवैध रूप से विभाग के लगे केबल से मीटर तक आने वाले पीवीसी तार के साथ छेड़छाड़ कर मीटर को बाईपास करते हुए बिजली की चोरी कर रहा था. विभाग को इससे एक लाख 27 हजार 407 रुपया राजस्व की क्षति हुई है. वहीं अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
