सीतामढ़ी : बुधवार को लोजपा जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में नाहर चौक स्थित होटल श्री इंटरनेशनल के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी निरंतरता में राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की गलत और शोषण वाली नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे है जो अब एक राज्य व्यापी आंदोलन का रूप लेता जा रहा है.

इसी क्रम में उनके संज्ञान में बिजली बिल और उसके संकट का मामला आया जिससे राज्य के सभी लोग आर्थिक शोषण का शिकार होंगे. बिहार में नहीं खत्म हो रहा है बिजली संकट एवम बिजली आपूर्ति दर, आकस्मिक बढ़त को लेकर जनता में है खासी नाराजगी. बिजली के दाम पे जहां दूसरी सरकारें सोचना खत्म करती है,बिहार सरकार वहां से सोचना शुरू करती है.

मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की सरकार जितने दर में हमें बिजली दे रही है वह दुर्गम और विकसित राज्यों से भी ज्यादा है.अगर बिजली की बढ़ते दरों को देखा जाए तो सरकार ने विद्युत मुहैया के नाम पर भारी लूट मचा रखी है. सस्ती बिजली के नाम पर सरकार आम जनता से अच्छी खासी आमदनी कर रही है. किंतु सरकार ये देखने में नाकामयाब है की उनके द्वारा कथित सस्ते विद्युत दर की भरपाई करते करते आम आदमी की कमर टूट रही है.
इस बैठक में बैठक में हरजीतू पासवान, हरिनारायण पासवान, लोजपा (रा) युवा जिलाध्यक्ष राहुल झा,राजेन्द्र प्रसाद साह,सतीश कुमार, जयब्रत झा,अमृत कुमार ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
