बिहार में लिखी जा रही महाराष्ट्र राजनीति की स्क्रिप्ट, क्या रह जायेंगे अकेले नीतीश

पिछले कुछ दिनों से बिहार महागठबंधन में स्थिति कुछ ठीक नहीं है. अब इन सब के बीच बीजेपी नेता और सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नया शिगूफा छोड़ दिया है. प्रदीप कुमार सिंह का दावा है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. तमाम नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अकेला छोड़ सकते हैं.

वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की दलील है कि सीएम नीतीश सरकार अभी अल्पमत में है. हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लेकिन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. बिहार में महाराष्ट्र जैसी सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट लिखे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

प्रदीप सिंह ने कहा कि शिवसेना के नेताओं से जैसे लोगों का भरोसा टूट गया, उसी तरह से सीएम नीतीश कुमार की हरकतों से लोगों का भरोसा टूट रहा है और आने वाले दिनों में यहां अकेले रह जाएंगे.

हालांकि अल्पमत का दावा वो किस आंकड़े को लेकर कर रहे हैं ये स्पष्ट नहीं है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार छलांग मारकर बीजेपी से आरजेडी में शामिल हो गए तो यह गठबंधन ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं है.

वैसे भी इन दिनों बिहार की राजनीति में महागठबंधन में आपसी मतभेद देखने को मिल रही है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी महागठबंधन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. उनका कहना है कि बिहार में बीजेपी की कोई भी नीति कामयाब नहीं होगी. यहां महाराष्ट्र नहीं चलेगी यह बिहार है.