बीजेपी की नई भविष्यवाणी, JDU को तोड़कर तेजस्वी होंगे अगले मुख्य्मंत्री

बिहार में इन दिनों सियासत गर्म है. कभी किसी नेता के रामचरितमानस के बयान को लेकर तो कभी सेना पर हमले को लेकर बयान दिया जा रहा है. अब इन सबके बीच बिहार बीजेपी ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है. बीजेपी का कहना है कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव जेडीयू तोड़ मुख्यमंत्री बनेंगे.

गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह बयान दिया है. दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पटना के जेपी गोलंबर में मौन व्रत उपवास पर थे. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित अन्य कई कार्यकर्ता भी थे.

सभी हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसा कहा गया कि नीतीश कुमार जिन भी जिलों में समाधान यात्रा में जाएंगे, वहां अश्विनी चौबे जाकर मौन व्रत रखेंगे.

वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि बक्सर के चौसा के किसान परिवारों के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार, महिलाओं एवं बच्चियों की पिटाई के खिलाफ़ यह धरना प्रदर्शन है. हम लोग किसानों को उचित मुआवजा, यूरिया खाद की संकट को खत्म करने, समय से बीज उपलब्ध हो इसकी मांग कर रहे हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस वाले बयान के विरोध में भी यह प्रदर्शन किया जा रहा है.