
सीतामढ़ी : जिला भाजपा कार्यालय सिमरा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगर विधायक ने मासिक कार्यकर्त्ता दरबार आयोजित किया. कार्यकर्त्ता दरबार में लोगों की समस्या के समाधान पर पदाधिकारियों से सीधा आम जन को बात करवाया गया तथा कुछ विभागों में पत्र भी भेजें गए.


लोगों ने नगर के कृषि की भूमि को भी आवासीय करने पर जिला प्रशासन के प्रतिरोष प्रकट किया. विधायक ने कहा हम सरकार के समक्ष इस विषय को गंभीरता से रखेंगे. नगर क्षेत्र के कार्यकर्त्ता एवम आमजन के अनुरोध पर विधायक ने अगले माह से मासिक कार्यकर्त्ता दरबार महीना के अंतिम शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया.

जिले के विभिन्न क्षेत्र से आय लोगों ने सभी विधान सभा क्षेत्रों में महीने में एक दिन इस प्रकार के कार्यकर्त्ता दरबार आयोजित करने का आग्रह नगर विधायक से किया नगर विधायक ने कहा आप लोगों के आग्रह को गंभीरता से विचार करेंगे,और कुछ इस प्रकार के समय बन पाएंगे तो आप लोगों को सूचित करने का भी कार्य करेंगे.