मृत बच्चे का जन्म : परिजनों का आरोप पैसे ना देने के कारण एक घंटे तक प्रसव पीड़ा में छोड़ा नर्स

सीतामढ़ी : जिले के सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बुधवार की रात एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. महिला ने मृत बच्चों को जन्म दिया. जिसपर परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप था कि नर्स ने पैसे की डिमांड की रुपए नहीं देने पर प्रसव में देरी की गई जिससे बच्चे की मौत हो गई.

20230417_124920
20230417_111543
20230503_122645-1
PlayPause
previous arrow
next arrow

आपको बताते चलें कि पीड़ित महिला डुमरा के हरिछपरा गांव के कमल राम की बेटी पूजा देवी है. जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था परिजन ने बताया कि भर्ती के बाद नर्सों ने सामान प्रसव के नाम पर ₹5000 की डिमांड की परिजन के पास नगद ₹200 थे.

20230417_120409
20230417_122401
previous arrow
next arrow

परिजन का आरोप है कि जब रुपए नहीं दिए तो 1 घंटे तक प्रसव पीड़ा में ही मरीज को छोड़ दिया. बाद में महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया इसके बाद सुबह परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शुरू होने पर अस्पताल कर्मी फरार हो गए.

20230417_123645
20230417_111219
previous arrow
next arrow

बाद में पुलिस के आश्वासन पर परिजनों को समझाया गया. सीएस सुरेश चंद्र पाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर उक्त कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

Input : Bhaskar

error: Content is protected !!