सीतामढ़ी : जिले के सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बुधवार की रात एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. महिला ने मृत बच्चों को जन्म दिया. जिसपर परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप था कि नर्स ने पैसे की डिमांड की रुपए नहीं देने पर प्रसव में देरी की गई जिससे बच्चे की मौत हो गई.
आपको बताते चलें कि पीड़ित महिला डुमरा के हरिछपरा गांव के कमल राम की बेटी पूजा देवी है. जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था परिजन ने बताया कि भर्ती के बाद नर्सों ने सामान प्रसव के नाम पर ₹5000 की डिमांड की परिजन के पास नगद ₹200 थे.
परिजन का आरोप है कि जब रुपए नहीं दिए तो 1 घंटे तक प्रसव पीड़ा में ही मरीज को छोड़ दिया. बाद में महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया इसके बाद सुबह परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शुरू होने पर अस्पताल कर्मी फरार हो गए.
बाद में पुलिस के आश्वासन पर परिजनों को समझाया गया. सीएस सुरेश चंद्र पाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर उक्त कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.
Input : Bhaskar