मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर अधिक शुल्क वसूली करने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई

सीतामढ़ी : जिले में मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है डीईओ को यह शिकायत मिली है कि फॉर्म भरने के नाम पर विद्यालय महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है.

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीईओ संजय कुमार देव ने कहा कि यह विभागीय नियम के विपरीत है,शिकायत की जांच की जा रही है मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर अधिक शुल्क वसूली करने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई.

डीईओ ने सभी कॉलेज व संबंधित विद्यालयों के प्रधान शिक्षक को पत्र भेज निर्धारित शुल्क से संबंधित विवरण संस्थान में जगह-जगह चिपकाने का निर्देश दिया है.

साथी ही साथ चेतावनी भी दिया है कि निर्धारित से अधिक शुल्क वसूल करने का मामला सामने आने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी.

आपको बताते चलें कि मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क सामान्य आरक्षित वर्ग के लिए अलग-अलग है. सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 950 एवं आरक्षित कोटे के परीक्षार्थियों के लिए ₹835 निर्धारित किया गया है.