मोरबी हादसा के मृतकों की याद में युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

गुजरात : मोरबी में केबल ब्रिज हादसा में मारे गए लोगों की याद में सीतामढ़ी युवा कांग्रेस द्वारा बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के धुरवार बाजार से परसौनी तक कैंडल मार्च निकाला गया. कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.

प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि गुजरात में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. घड़ी बनाने वाली कंपनी को ब्रिज के मरम्मत की जिम्मेदारी देना प्रधानमंत्री के गृह प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्ट सिस्टम के खेल का पुख्ता सबूत है.

रिनोवेशन के बाद खुलने के महज पांच दिनों में इस ब्रिज का टूटना भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता की ओर इशारा करता है। देश जानना चाहता है कि आखिर इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कब होगी? गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री कब इस्तीफा देंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने अपने नाम पर गुजरात में वोट मांगा था क्या वो जनता से माफी मांगेंगे?

युवा कांग्रेस मांग करती है कि मोरबी ब्रिज हादसा की सीटिंग जज से जांच कराई जाए ताकि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो साथ ही पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए मुआवजा,आश्रितों को सरकारी नौकरी और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जाए.

कैंडल मार्च में परसौनी प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.सैफ रजा, अख्तर रजा खान, संजय सिंह, संजीव कुमार, मो.अशरफ, मो.निराले, ललित पटेल, मो.दानिश, मो. समीर, वीरेश कुमार, तनवीर खान, महताब आलम, मो. फिरोज, सोहैल, बबलू कुमार, मो.जुनैद, तौफीक आलम, अफजे आलम, कमरूल, रूपेश चौधरी, अजीजुर रहमान, मो.जाफर, मो.महबूब, शफीकुर रहमान, ताजुद्दीन आदि मुख्य रूप से शामिल हुए.