कब्बू खिरहर ने षष्टम् वित्त से मिलने वाली राशि का ( विरोध ) एतराज जताया था.
शिवहर : जिले के पंच सरपंच संघ ने राजद के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के खिलाफ उनके विवादित बयान पर आपत्ति जताते हुए मोर्चा खोल दिया है. शिवहर जिले के पंच सरपंच संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष राम विनय कुमार की अध्यक्षता में एक आपात बैठक बुलाई गई ,जिसमें जिला के सभी पंच सरपंच ने कब्बू खिरहर के बयान की घोर निंदा की है तथा कई प्रस्ताव भी पारित किया है.

बैठक में संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव नंदन कुमार सिंह ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपू कुमार सिंह, शिवहर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,तरियानी प्रखंड अध्यक्ष अमर कुमार सिंह , पूरनहिया प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर सिंह, पिपराही प्रखंड अध्यक्ष विनोद महतो, जिला उपाध्यक्ष रामलाल पंडित सहित पंच सरपंच मौजूद थे.

बैठक कर घोर निंदा करते हुए कहा है कि सरपंच को षष्टम् वित्त की मिलने वाली राशि के विरोध में दिए गए बयान आरजेडी प्रत्याशी एमएलसी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के विरोध में पंच सरपंच संघ ने आपत्ति जताई है. प्रस्ताव में पारित किया गया है कि गलत बयान को प्रदेश सरपंच संघ को भेजी जाएगी जिसमें आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी का विरोध प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। वही प्रदेश कार्यालय राजद को भी भेजा जाएगा.
पंच सरपंच संघ ने बताया है कि प्रदेश कार्यालय राजद द्वारा इसका उचित निर्णय नहीं किया गया तो पंच सरपंच संघ आरजेडी प्रत्याशी के विवादित बयान के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा तथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. मौके पर समी अख्तर, मंसूर आलम ,पप्पू कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान ,राकेश पासवान ,भुवनेश्वर ठाकुर इत्यादि सरपंच एवं पंच उपस्थित हुए.
