रीगा : प्रखंड क्षेत्र के कुसमारी पंचायत के कुसमारी गांव वार्ड नंबर 14 में अचानक लगी आग से 2 घर जलकर राख हो गया.
मंगलवार की देर रात्रि गांव के नंदू राउत पिता रामाधीन राउत एवं सुनील कुमार के घर में अचानक आग लग गई. नंदू राउत का पांच बकरी जलकर राख हो गया.
एक भैंस बुरी तरह झुलस गई. एवं दोनों परिवार का कपड़ा बर्तन अनाज सहित 25 हजार रुपये नगद जल गया. घटना की सूचना स्थानीय अंचल अधिकारी को दे दी गई.
रिपोर्ट : सुमित कुमार | रीगा टीम
