रोटी बैंक का प्रथम वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित

सीतामढ़ी : शहर के निर्मला उत्सव पैलेस में रोटी बैंक का शनिवार को प्रथम वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी रेखा देवी, विधायक गायत्री देवी, मेयर रौनक जहां परवेज, उप मेयर आशुतोष कुमार, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज, भाजपा उपाध्यक्ष विशाल कुमार, चिकित्सक मनोज कुमार, अध्यक्ष संजय भरतिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

20230417_124920
20230417_111543
20230503_122645-1
PlayPause
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज ने कहा कि हमारे देश में आज भी लोग भुखमरी का शिकार हो रहे है जो दुःख की बात है. रोटी बैंक द्वारा असहाय लोगों को भोजन कराने का काम काबिलेतारीफ है. डॉ. मनोज ने प्रत्येक महीने की 23 तारीख को रोटी बैंक द्वारा वितरित भोजन का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली. गायत्री देवी ने सदस्यों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उपमेयर आशुतोष कुमार ने कहा कि रोटी बैंक शहर में प्यूरीफायर के पानी की सुविधा देगा, निगम की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा.

मंच पर अतिथियों ने बालिका विद्यालयों में लगने वाले सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन किया. समारोह में डीएवी स्कूल की छात्राओं की राष्ट भक्ति नृत्य की प्रस्तुति से सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. अपने प्रतिवेदन में कोषाध्यक्ष संस्कार भरतिया ने साल का हिसाब सभी के बीच रखा. सचिव मयंक सुंदर का ने कहा कि रोटी बैंक का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. 50 फ़ूड पैकेट के साथ रोटी बैंक शुरू किया गया जिसे एक वर्ष पूरे हो गए.

20230417_123645
20230417_111219
previous arrow
next arrow

आगे शहर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है. शहर के प्रत्येक वार्ड में वाटर प्यूरीफायर लगाया जाएगा. वाराणसी, प्रयागराज, मधुबनी, जयनगर समेत अलग-अलग शहरों से आए रोटी बैंक की टीम को सम्मानित किया गया. रोटी बैंक के दाताओं को सम्मानित किया गया. मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

20230417_120409
20230417_122401
previous arrow
next arrow

धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष संजय भरतिया ने किया। मौके पर रोटी बैंक के सदस्य विनय हिसारिया, शिव नील मिश्रा, रंजीत पाल, नीरज, प्रतीक, गुड्डू, डॉ. वरुण कुमार, लक्ष्मण चौबे, डॉ. रौनक मंजीत, समेत सैकडों लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!