समाहरणालय के सामने दो दुकानदारों में भिड़ंत जमकर बरसी लाठियां,दो लोग जख्मी

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के मुख्य गेट के सामने बुधवार की शाम दो दुकानदारों में जमकर मारपीट हुई.

करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से एक दर्जन की संख्या में लोगों ने जमकर लाठियां बरसाई. इसमें 2 लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए.

जख्मी का इलाज डुमरा पीएचसी में चल रहा है,जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पूर्व के विवाद को लेकर बताया जा रहा है.

सूचना मिलने पर डुमरा थाना अध्यक्ष जनमंजय राय ने पुलिस बल को भेजकर मामले को शांत कराया. वही एक लोग को हिरासत में लिया गया है.

आपको बताते चलें कि दोनों दुकानदार पुन्नेद साह व भरत साह लिट्टी चोखा का दुकान चलाते हैं,पुलिस ने पुलिंद्र साह को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.