सराहनीय कदम : आर्थिक रूप से कमजोर 4 बच्चों को प्राइवेट स्कूल चेयरमैन एक्टिव क्लब ने लिया गोद

सीतामढ़ी : जिले के आर्थिक रूप से कमजोर 4 बच्चों को क्लब ने बुधवार को बाजपट्टी के किड्स व्यू प्ले स्कूल से गोद लिया. इन बच्चों को पढ़ाई लिखाई का संसाधन क्लब के द्वारा मुहैया कराया जाएगा.

20230417_124920
20230417_111543
20230503_122645-1
PlayPause
previous arrow
next arrow

कोई भी असहाय मेधावी छात्र बेहतर शिक्षा से वंचित न रह जाए इसलिए क्लब द्वारा इस अभियान का शुरुआत किया गया है, इन चारों बच्चों को विद्यालय में निशुल्क पठन-पाठन का कार्य का जिम्मा स्कूल के संचालक अभिषेक कुमार ने लिया.

आयोजित कार्यक्रम में क्लब के द्वारा इन बच्चों को स्कूल बैग, किताबे,जूता और विद्यालय का पोशाक उपलब्ध कराया गया साथी सभी बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया.

20230417_123645
20230417_111219
previous arrow
next arrow

कल्ब के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि जिले के वैसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं है वह संस्थान के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ऐसे बच्चों को चयनित कर उन्हें सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.

20230417_120409
20230417_122401
previous arrow
next arrow

आगामी समय में क्लब द्वारा बच्चों के हित में बड़े स्तर पर कदम उठाए जाने की तैयारी चल रही है. मौके पर विभिन्न विद्यालय के निर्देशक एहतेशाम हुसैन राजीव सिंह प्रमोद कुमार अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!