सीतामढ़ी : जिले के आर्थिक रूप से कमजोर 4 बच्चों को क्लब ने बुधवार को बाजपट्टी के किड्स व्यू प्ले स्कूल से गोद लिया. इन बच्चों को पढ़ाई लिखाई का संसाधन क्लब के द्वारा मुहैया कराया जाएगा.
कोई भी असहाय मेधावी छात्र बेहतर शिक्षा से वंचित न रह जाए इसलिए क्लब द्वारा इस अभियान का शुरुआत किया गया है, इन चारों बच्चों को विद्यालय में निशुल्क पठन-पाठन का कार्य का जिम्मा स्कूल के संचालक अभिषेक कुमार ने लिया.
आयोजित कार्यक्रम में क्लब के द्वारा इन बच्चों को स्कूल बैग, किताबे,जूता और विद्यालय का पोशाक उपलब्ध कराया गया साथी सभी बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया.
कल्ब के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि जिले के वैसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं है वह संस्थान के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ऐसे बच्चों को चयनित कर उन्हें सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.
आगामी समय में क्लब द्वारा बच्चों के हित में बड़े स्तर पर कदम उठाए जाने की तैयारी चल रही है. मौके पर विभिन्न विद्यालय के निर्देशक एहतेशाम हुसैन राजीव सिंह प्रमोद कुमार अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.