सीतामढ़ी : शहर के साहू चौक स्थित इंडस्ट्रियल एरिया निवासी आनंद कुमार झा के पुत्र कल्याण कुमार झा ने एसएससी सीजीएल के 2022 के परीक्षा में फाइनल रिजल्ट लाया है. वे जीएसटी इंस्पैक्टर के रूप में शीघ्र ही ट्रेनिग लेकर पदस्थापित होकर जिला का नाम रौशन करेंगे.
उनके पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत है एवं माता रेखा झा गृहणी है. वर्तमान में कल्याण गुजरात में एसबीआई में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. आपको बताते चले कल्याण दो भाई और एक बहन है.
तीन दिन पूर्व ही कल्याण झा के भारतीय रेलवे में level-5 के ट्रेन मैनेजर पद का फाइनल रिजल्ट आया था और कल देर रात आए एसएससी सीजीएल में फाइनल रिजल्ट के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
माता पिता ने बताया कि कल्याण शुरू से ही मेहनती रहा है,अपने सफलता पर कल्याण ने कहा कि यह सब कुछ माता पिता व मेरे गुरुओं के आशीर्वाद का परिणाम है.