सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया प्रखंड के परसौनी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता व उपभोक्ताओं के बीच बहस एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया गया है कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता पर उपभोक्ताओं द्वारा 10 किलो राशन काटने का आरोप लगाया गया है, उपभोक्ताओं द्वारा जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के साथ बहस का वीडियो वायरल हो रहा है.

जन वितरण प्रणाली में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला आए दिन सामने आता रहता है इस वीडियो में विक्रेता पर यह आरोप है कि उपभोक्ताओं को 10 किलो राशन काटकर देने की बात कही जा रही हैं सीतामढ़ी की आवाज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.

उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए विक्रेता पर आरोप जांच का विषय है वरीय अधिकारी इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करें ताकि कोई गरीब के हिस्से का अनाज चंपत ना कर सके.
