सीतामढ़ी : जिले के एक युवक की मौत नेपाल के एक सड़क दुर्घटना में हो गई है, घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.
सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन दाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के बसंतपुर वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद जो बराती बैठक के 26 वर्षीय पुत्र नेक मोहम्मद बेचन का मौत चुनाव प्रचार की गाड़ी से लगी ठोकर में हो गया है.

आपको बताते चलें कि घटना नेपाल के बॉर्डर इलाका सरलाही जिला के भेलही पेट्रोल पंप के समीप बाइक दुर्घटना में हुई है. वही एक नाबालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गई है जिसका इलाज नेपाल के ही सदर अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन के ससुराल से लौट रहा था इसी दौरान चुनाव प्रचार की गाड़ी से बाइक में ठोकर लगी जहां उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए नेपाल पुलिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गई.
मृतक का ससुराल भी नेपाल के मलंगवा में है, वह पांच बहनों में इकलौता पुत्र था. मृतक की पत्नी शबाना खातून ने बताया कि उसे 4 वर्ष का एक पुत्र और 2 वर्ष के पुत्री है.
