सीतामढ़ी : जिला के बैरगनिया प्रखंड के परसौनी पंचायत की एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आवेदन के अनुसार शनिवार को सुबह तकरीबन 8:30 बजे का यह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें परसौनी पंचायत के वर्तमान मुखिया बद्री सिंह पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया है.

इस पूरे मामले पर सीतामढ़ी की आवाज ने जब मुखिया से उनका पक्ष जाना तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कोई अभद्रता नहीं किया गया है,मैं बीच-बचाव करने गया था आप वीडियो में देख सकते हैं.

पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार करते हुए,उचित कार्रवाई की मांग की है.
