सीतामढ़ी में एक ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंदा

ज़िले के सीतामढ़ी-शिवहर मुख्य पथ के बखरी गांव के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया. घटना जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र की है.

बाइक सवार दोनों युवक शिवहर के तरफ से सीतामढ़ी के नर्शमा की ओर जा रहा था और इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने दोनों को रौंद दिया.

इस दौरान एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.