SITAMARHI : ज़िले में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बहाल शिक्षकों की धरपकड़ के लिए चल रही निगरानी जांच की कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर और तेज हो गई है. जांच में फर्जी पाए गये शिक्षकों के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर में अभियुक्तिों की गिरफ्तारी से लेकर थाना द्वारा समर्पित आरोप पत्रों की निगरानी ने छानबीन शुरू कर दी है. मामले की हाईकोर्ट समेत विभाग के तरफ़ से उच्च स्तरीय समीक्षा की जाएगी.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना एसपी ने इस बारे में सीतामढ़ी एसपी को संबंधित थानों में दर्ज एफआईआर के विभिन्न कांड संख्या में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं समर्पित आरोप पत्र की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराने का अनुरोध किया है.

बता दें कि इस मामले में अब तक 69 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं हाल ही में पकड़े गए क़रीब एक दर्जन शिक्षकों का नाम शामिल है. निगरनी पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जल्द ही दुबारा हाईकोर्ट द्वारा मामले की समीक्षा की जाने की संभावना है.

