सीतामढ़ी : घटना रविवार की है, जहां शराब मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस के द्वारा उक्त कैदी के साथ बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई और पिटाई का निशान भी मृतक के शरीर पर भी दिख रहा है.
हालांकि पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि कैदी के साथ मारपीट नही किया गया. मृतक कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भैरव कोठी निवासी मोहम्मद इसराइल के पुत्र मोहम्मद निजाम के रूप में की गई है. जिसे उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बीते 24 जनवरी को शराब मामले में भैरव कोठी गांव से ही गिरफ्तार किया गया था.

वहीं मृतक की पत्नी मुन्नी खातून ने बताया कि पकड़े जाने के दौरान भी पुलिस द्वारा उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गई थी. फिर उसे पुलिस अपने साथ ले गई. जब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसके शरीर पर पिटाई के कई निशान थे और मुंह से भी खून निकल रहा था. मौत की सूचना के बाद सीतामढ़ी डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में शव की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड टीम का गठन किया गया और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

बता दें कि मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि बीते 28 जनवरी को जेल में बंद कैदी निजाम की तबीयत खराब हो गई थी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. एसपी का कहना है कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं है. उसकी मौत बीमारी से हुई होगी. हालांकि, फिलहाल मामले की पुष्टि करने को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
