सीतामढ़ी में तीन बम समेत लूट के सामान के साथ चार डकैत गिरफ्तार, डाकाजनी में स्वीकारी संलिप्तता

सीतामढ़ी : जिले के बेला थाना पुलिस ने चार डकैतों को बम समेत लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है इसकी पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की है.

उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई जहां पुलिस को देख अपराधी भागने लगे पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेला थाना क्षेत्र के मझौरा निवासी मुकेश पासवान,मझौरा टोला निवासी मिथिलेश मंडल उर्फ जिला मंडल, राकेश कुमार, भिसवा बाजार निवासी हरि शंकर पासवान के रूप में की गई है.

गिरफ्तार के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, दो किलो चरस, तीन मोबाइल फोन, नेपाली और इंडियन सिम, लूट के चार चांदी के सिक्के 83 सौ रुपए,तीन बम व एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सभी गिरफ्तार हाल में हुए डकैती की घटना में शामिल थे जिसके पास से लूट के सामान को भी बरामद किया गया है.