सीतामढ़ी : जिले में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. परसौनी थाना से 500 मीटर की दूरी पर धुरवार गांव के वार्ड नंबर 17 के एक बंद में 43 लाख रुपए की धन की चोरी की गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार 19जनवरी को घर के मालिक स्व. अनिल कुमार सिंह के पत्नी चित्रलेखा सिंह इलाज के लिए जम्मू कश्मीर अपने बड़े बेटे के पास गई थी और इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

इसकी पता तब चला जब पड़ोस के रहने वाले एक युवक को दोपहर में टूटी हुई खिड़की पर नजर पड़ी. जिसके बाद मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद सोमवार की शाम मोतिहारी के रहने वाले गृहस्वामी के समधी घटनास्थल पहुंचे जिसके उपस्थिति में पुलिस घर के अंदर घुसी. अंदर जाने पार सभी रूम का ताला टूटा पाया गया और सभी आलमीरे के लॉक भी टूटे थे.

गृहस्वामी के समधी मोतिहारी के जिला परिषद सदस्य श्याम सुंदर सिंह के बयान पर घटना के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चित्रलेखा सिंह ने फोन पर बताया कि गोदरेज के अलमीरा में रखे हीरा, सोना और चांदी समेत लगभग 43 लाख की संपत्ति उड़ा ली गई है.
उन्होंने बताया कि उनके रूम के अलमीरा में रखे 19 लाख का सोना, 4 लाख का हीरा एवं 2 लाख का चांदी की चोरी कर ली. वही, बड़ी बहु मधुरिमा और छोटी बहू के रूम में भी रखी गोदरेज से 9-9 लाख के सोने -चांदी के जेवरात चोरी कर ली गयी है.
