सीतामढ़ी में सगे भाइयों ने पैतृक संपत्ति से किया बेदखल,जान से मारने की धमकी एसपी से गुहार

सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी थाना अंतर्गत बरहरवा गांव निवासी मोहम्मद अखलाक अहमद ने अपने सगे भाइयों पर जमीनी विवाद को लेकर आरोप लगाया है कि पैतृक संपत्ति से बेदखल कर किया जा रहा है साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन भाइयों ने मिलकर बड़े भाई को घर से निकाल दिया है जिसके बाद उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

गुरुवार की संध्या को मोहम्मद अखलाक अहमद ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि उनके भाइयों द्वारा उन्हें पैतृक गांव से बेदखल किया जा रहा है साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

बताया गया है कि एसपी हर किशोर राय ने आवेदन मिलने के उपरांत बाजपट्टी थाना अध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.