सीतामढ़ी : जिले में बढ़ते अपराध की घटना बेलगाम हो रही है, ताजा मामला परसौनी थाना क्षेत्र का है जहां एक सनकी दामाद ने अपने सास-ससुर और विक्षिप्त साले पर चाकू से हमला कर दिया है.
घटनास्थल पर ही ससुर की मौत हो गई है वही सास और साले का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.
आपको बताते चलें कि घटना जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के खिरोधर पंचायत के कोरा खड्गी गांव की है. ससुराल में पत्नी की डिलीवरी हुई जिसमें मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ जिससे नाराज था युवक.
मृतक की पहचान कोरा खड्गी गांव निवासी 55 वर्षीय बिंदेश्वर महत्व के रूप में की गई है वहीं घायल की पहचान 48 वर्षीय उर्मिला देवी और रमेश महत्व के रूप में की गई है जख्मी महिला की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दामाद अपनी पत्नी को ससुराल में भी छोड़े हुआ था. 15 दिन पहले उसकी पत्नी ने मृत बच्चे को जन्म दिया था, जिसको लेकर दामाद गुस्से में था. रविवार की रात ससुराल आकर झगड़ा करने लगा। वहीं दामाद का आरोप है कि उसकी पत्नी को गलत-गलत दवाएं दी गई, जिसके वजह से मृत बच्चा पैदा हुआ है.