सीतामढ़ी : जिला अंतर्गत नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में झाड़-फूंक करने के नाम पर एक नाबालिक लड़की से अश्लील हरकत कर दुष्कर्म की कोशिश की गई.
घटना के बाबत लड़की की मां ने महिला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पोखरैरा गांव के सनऔर रहमान उस्मानी उर्फ बाबा , अकीलुर रहमान, मोहम्मद जमाली समेत पांच लोगों को नामजद आरोपित किया है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की के मां ने बताया कि गत 4 जुलाई को रात्रि के 8:00 बजे पुत्री के साथ घर में थी उसी समय सअनौर रहमान उस्मानी आंगन में आकर मुझे बाहर निकाल दिया और घर के अंदर चला गया.

कमरे को अंदर से बंद कर दिया और बच्ची को झाड़-फूंक करने लगा कुछ देर बाद बच्ची जोर से चिल्लाने लगी, केस करने पर जान से मारने की धमकी दी.
INPUT : PRABHAT KHABAR
