सीतामढ़ी : जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी दहशत का माहौल. ताजा मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति देवेंद्र ठाकुर को अज्ञात अपराधियो ने पैर में मारी गोली.
चोरी छुपके रिंग बांध पर डॉ शिवम के पास हुआ इलाज. मीडिया के पहुंचते ही डॉ ने अस्पताल से भगाया मामला संदिग्घ बताया जा रहा है.

सुशासन के सरकार में प्रशासन की नाकायमी कहे या बेखौफ अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर शिकंजा न कसने का क्या कारण हो सकता है यह सवाल अब तक अनसुलझा रहस्य है. जिस तरह आए दिन गोलियों के तरतराहट के जिला गूंज रहा है जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है.

