सीतामढ़ी : परिसदन में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 5 फरवरी को पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. किसान मजदूर के हित चिंतक स्वामी सहजानंद सरस्वती विहार को अपना कर्म भूमि बनाकर किसानों को संगठित किया. उनके हक की लड़ाई लड़ी,आजादी की लड़ाई में भी किसान और मजदूर को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया था.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनके व्यक्तित्व को जानते और पहचानते थे इसलिए पटना के समीप बिहटा स्थित आश्रम में आकर इनसे आशीर्वाद भी लिए. भूदान आंदोलन के कारण इन्हें दलित हित चिंतक कहा गया है भारतीय जनता पार्टी अपने वीर पुरुष एवम ऐतिहासिक पुरुष को हमेशा स्मरण करता है. समय पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है बिहार में वर्तमान सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है जो चाचा भतीजा की सरकार है. ये दोनो इतिहास के ऐसे वीरों को स्मरण नहीं करते.

किसान मजदूर आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती के अवसर पर बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजन कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि देकर किसान का सम्मान किया है. वही किसानों के दाम को बढ़ाने हेतु एमएसपी कानून लागू कर उन्हें उचित दाम देने का कार्य कर रही है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान और मजदूर सशक्त हुए है. इसलिए बिहार की धरती पर किसान मजदूर की महासभा बापू सभागार में बुलाया गया है. जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे और संवाद करेंगे.

आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बथनाहा विधायक अनिल कुमार , नगर विधायक मिथिलेश कुमार ,परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व सांसद सीताराम यादव,पूर्व विधायक राम नरेश यादव आदि उपस्थित रहे.
