सीतामढ़ी में बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया है घटना सीतामढ़ी जिला के बथनाहा की है.
मृतक रात को टॉयलेट करने के लिए घर से बाहर निकला इसी दौरान 11000 वोल्ट तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है जबकि एक व्यक्ति करंट की चपेट में आने से झुलस गया है.
जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जख्मी की पहचान भरत ठाकुर पिता राम जी ठाकुर के रूप में की गई है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है बिजली करंट से युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.